सेक्स करने के सही समय को लेकर हमेशा ही लोग असमंजस रहते हैं। कुछ लोग सेक्स करने के लिए रात के समय को ज्यादा बेहतर मानते हैं तो वहीं कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें रात के बजाए दिन में यौन संबंध बनाना ज्यादा बेहतर और आनंदमय लगता है।

अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के एक शोध के अनुसार, पुरुष महिलाओं के एकदम उलट सुबह के समय सेक्स करने में अधिक दिलचस्पी रखते हैं। पुरुष रात को दफ्तर से घर आकर थक जाते हैं इसी वजह से सुबह का समय उन्हें सेक्स करने के लिए ज्यादा बेहतर दिखता है।
एडम और ईव के सेक्स एक्सपर्ट डॉ.किर्क (कैट) की माने तो प्राकृतिक रूप से हमारे शरीर और हार्मोंस के कारण पुरूषों को सेक्स की इच्छा अधिकतर सुबह के समय और महिलाओं को दोपहर के समय होती है।
लेकिन दुर्भाग्य से लोग अब सेक्स अपने शेड्यूल के हिसाब से करते हैं ना कि तब, जब उनके शरीर की मांग होती है।
अब यदि आपके पास दिन में वक्त हो तो आप सेक्स को एन्जॉय करें, इससे आप भी तय कर पाएंगे कि आप सेक्स को किस समय में सबसे अधिक एन्जॉय करते हैं।
हमारे द्वारा प्रकाशित किये जाने वाली जानकारियों को लगातार प्राप्त करने के लिए (ऊपर दिए गए बटनों को दबा कर) हमें Facebook, Google Plus या Twitter Account पर Follow करें! और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर (Share) का बटन दबा कर जरूर शेयर करें। धन्यवाद!