
इंटरनेट पर पॉर्न देखने वालों के लिए एक बुरी खबर है। ऑनलाइन पॉर्न देखने वाले लोगों की सर्च हिस्ट्री एक रोज सार्वजनिक की जा सकती है । टेक एक्सपर्ट ब्रेट थॉमस इस राय से इत्तेफाक रखते हैं। उन्हें भरोसा है कि इंटरनेट हैकर्स की पहुंच एक रोज इंटरनेट पर पॉर्न तलाशने वाले लोगों की इस आदत तक हो जाएगी। वे देख पाएंगे कि इंटरनेट पर कब किसने और कितनी बार पॉर्न तलाशा। इतना ही नहीं थॉमस को आशंका है कि हैकर्स इस जानकारी को इंटरनेट पर सार्वजनिक भी कर सकते हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि अगर कोई गलत नियत से उन लोगों की आदतों से जुड़ी जानकारी और यहां तक कि उनकी पहचान भी हासिल कर लेता है, जो केवल व्यस्कों के लिए बनाई गई वेबसाइटों पर विजिट करते हैं तो हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। दुनिया भर में वेब यूजर्स को यह लगता है कि पर्सनेल स्पेस में पॉर्न देखने से या इनकॉग्निटो मोड में या अलग-अलग ब्राउजर्स पर देखने से, वह इस आदत को दुनिया से छुपा लेंगे। हालांकि थॉमस उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए खुलासा करते हैं, 'अगर आप 2015 में ऑनलाइन पॉर्न देख रहे हों, भले ही इनकॉग्निटो मोड में, तो आपको यह समझना चाहिए कि किसी न किसी मोड़ पर आपकी सर्च हिस्ट्री सार्वजनिक की जा सकती है और उसे आपके नाम से जोड़ा जा सकता है।
To get updates of this website please follow us on Facebook and Twitter with the help of buttons given upper right side and if you are satisfied by the information then share it with your friends by clicking the share button.
Thanks!