• 23:57:00
  • Winsome World
किसी भी खूबसूरत इंसान को देखकर आपके दिमाग में भी यही आता होगा की “कितनी फूरसरत से बनाया होगा कूदरत ने तुझे मेरे यार”। और खूबसूरती के साथ-साथ अगर भगवान उसे सादगी और मधूर आवाज़ से भी नवाज़ दे तो, इसे कहेंगे “सोने पे सुहागा”। अब आप सोच रहे होंगे की हम ये सब बात क्यों कर रहे हैं, दरअसल आज हम जिस लड़की की बात कर रहें हैं वो बेहद ही खूबसूरत तो है ही, साथ ही उसकी आवाज़ भी काबीले तारिफ़ है। स्‍कूल स्‍टूडेंट इस लड़की ने इंटरनेट पर बवाल मचा रखा है। इसकी तस्वीरे इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए जाने कि आखिर ये माज़रा क्या है। 


दरअसल दक्षिण कोरिया के ताइनान की रहने वाली ‘चाउ जू यू’ एक स्‍कूल स्‍टूडेंट हैं, लेकिन उसकी खूबसूरती और सुरीली आवाज़ ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। इंटरनेट पर छाई चाउ एक सिंगर भी हैं और उनके वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं।

चाउ की तस्‍वीरें देखने के बाद आप भी उसकी सादगी और खूबसूरती के कायल हुए बिना नहीं रह पाएंगे। चाउ सोशल मीडिया में ‘के-पॉप गर्ल’ के नाम से मशहूर है। पिछले साल एक रियलिटी शो में नजर आने के बाद चाउ बेहद कठोर ट्रेनिंग से होकर गुजरी है।

इसके बाद वो लड़कियों के एक बैंड ‘ट्वाइस’ की सदस्‍य बन गई और फिर तो अपने परफॉरमेंस से उसने समा बांध दिया। चाउ के प्रदर्शन के चलते उसे 2015 में ही ‘बेस्‍ट न्‍यू फीमेल आर्टीस्‍ट’ के ‘एमनेट एशियन अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया था।

कब आई सुर्खियों में

हाल ही में चाउ तब विवादों में फंस गई जब, उसने एक चीनी मीडिया के सामने ताइवान का झंडा लहरा दिया। इसके बाद उसे माफी तक मांगनी पड़ गई थी।


Download Our App

Most Popular News

Total Visitors