
टेक्सास में 'ए एंड एम यूनिवर्सिटी' की प्रोफेसर महुआ चौधरी और उनकी टीम ने इस नॉन-लैटेक्स कॉन्डम का विकास किया है। इस कॉन्डम को इलास्टिक पोलिमर से बनाया गया है जिसे हाइड्रोजेल कहा जाता है।
इस कॉन्डम की खास बात यह है कि सेक्स के दौरान इसके फटने पर भी वायरस का संक्रमण नहीं लगेगा। इसमें पौधों से लिए गए ऐंटिऑक्सिडेंट को शामिल किया गया है। इस ऐंटिऑक्सिडेंट में एचआईवी से लड़ने का विशेष गुण होता है, जो कॉन्डम फट जाने पर भी एचआईवी वायरस को मार देता है। साथ ही यह कॉन्डम सेक्स क्रिया को ज्यादा आनंददायक भी बनाता है।
चौधरी ने कहा कि उन्होंने न केवल कॉन्डम के लिए एक शानदार पदार्थ बनाया है बल्कि इससे एचआईवी संक्रमण भी रुकेगा। यह एचआईवी संक्रमण के रोकथाम की दिशा में एक क्रांति साबित हो सकता है।
महुआ उन 54 लोगों में शामिल हैं जिनको बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने ‘वैश्विक स्वास्थ्य में बड़ी चुनौतियां’ नामक अनुदान दिया है।
हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Join करें।
Click Here And Follow Us
अगर ये खबर अच्छी लगी तो इसे अनपे मित्रो को जरूर शेयर करे इसके लिए ऊपर दायीं तरफ Share का बटन दिया गया है। धन्यवाद !