दिल्ली टेक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के छात्र चेतन कक्कड़ को गूगल की ओर से 1.27 करोड़ ($1,90,000) का सालाना पैकेज ऑफर किया है। पिछले साल भी इस कैंपस से एक छात्र को 93 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया गया था।
चेतन इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी के फाइनल इयर के छात्र है। चेतन 2016 में पढ़ाई खत्म होने के बाद गूगल ज्वाइन करेंगे। गूगल के इस ऑफर से उनके माता-पिता भी काफी खुश हैं। वे दोनों डीयू में टीचिंग जॉब में हैं। उनके पापा सुभाष कक्कड़ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में है और उनकी मां रीटा कक्कड़ केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में हैं।
उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस ऑफर से वह काफी उत्साहित हैं और जल्द से जल्द गूगल ज्वाइन करना चाहते हैं।
हमारे द्वारा प्रकाशित किये जाने वाली
जानकारियों को लगातार प्राप्त करने के लिए (ऊपर दिए गए बटनों को दबा कर) हमें
Facebook, Google Plus या Twitter Account पर Follow करें! और यदि आपको यह जानकारी
अच्छी लगी हो तो शेयर (Share) का बटन दबा कर जरूर शेयर करें। धन्यवाद!