नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि उन पर लगाए जाते रहे विभिन्न आरोपों पर कि वह उन मामलों की जांच करवाएं और आरोप साबित करके दिखाएं।
परिवार पर कीचड़ उछालना बंद करें -
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 98वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में राहुल ने कहा, 'बीजेपी और आरएसएस हमेशा से मेरे परिवार, मेरी दादी, मेरे पिता और मां पर आरोप लगाते रहे हैं... मैं यह सब तब से देखता आ रहा हूं, जब मैं बच्चा था... मैं कहना चाहता हूं, मोदी जी, यह आपकी सरकार है... सभी एजेंसियां आपके पास हैं... उन्हें मेरे पीछे लगा दीजिए... जांच बिठाइए, और अगर छह महीने के भीतर कुछ भी मिल जाए, तो मुझे जेल में डाल दीजिए... लेकिन तब तक अपने लोगों से कहिए, मेरे परिवार पर कीचड़ उछालना बंद करें...'
गौरतलब है कि बीजेपी के सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कुछ दस्तावेज़ जारी किए थे, जिनके मुताबिक राहुल गांधी ने इंग्लैंड में कंपनी स्थापित करने के उद्देश्य से कंपनी कानून अधिकारियों के समक्ष यह दावा किया था कि वह ब्रिटिश नागरिक हैं। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को खत भी लिखा था, जिसमें राहुल की भारतीय नागरिकता तथा लोकसभा की सदस्यता छीन लेने की मांग की गई थी।
हमारे द्वारा प्रकाशित किये जाने वाली जानकारियों को लगातार प्राप्त करने के लिए (ऊपर दिए गए बटनों को दबा कर) हमें Facebook Google Plus या Twitter Account पर Follow करें! और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर (Share) का बटन दबा कर जरूर शेयर करें। धन्यवाद।