• 23:42:00
  • Winsome World
पिछले साल गोवा में 3 नवंबर को सलमान की राखी बहन श्वेता रोहिरा शादी के बंधन में बंधने वाले एक्टर पुलकित सम्राट की शादी एक साल के बाद टूट गई है।
श्वेता और पुलकित सम्राट पिछले साल ही गोवा में शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी में खुद सलमान खान ने श्वेता का कन्यादान किया था। सलमान खान के अलावा उनके भाई अरबाज खान भी इस शादी का हिस्सा बनें थे।

 खबरों की मानें तो इस शादी के टूटने की वजह पुलकित का परिवार बताया जा रहा है। बॉम्बे टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, जब से पुलकित अपने परिवार संग दिल्ली में रह रहें हैं अपनी शादी की सालगिरह भी सेलिब्रेट नहीं की। पुलकित कई महि‍नों से दिल्ली में अपने परिवार संग रह रहे हैं वहीं श्वेता मुंबई में रह रही हैं। खबर के मुताबिक जब पुलकित अपने शूट्स के लिए मुंबई आते हैं तब भी वह श्वेता से नहीं मिलते।




लगातार खबरों को प्राप्त करने के लिए हमें Join करें। 
Click Here And Follow Us 
Facebook | Google Plus | Twitter

Download Our App

Most Popular News

Total Visitors