• 06:56:00
  • Winsome World
आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारी गाय माता पूरी दुनिया में छा गईं हैं। इतना ही नहीं 'पर्सनालिटी ऑफ द ईयर' बन गई। यह हम नहीं कह रहे हैं, सर्च इंजिन याहू इंडिया का कहना है कि इस साल उसके विभिन्न प्लेटफार्म पर 'गाय' शब्द की खूब चर्चा हुई और भोली भाली गाय उसके लिए ऑनलाइन दुनिया की 'पर्सनालिटी ऑफ द ईयर' बन गई।

इनके अनुसार ऑनलाइन दुनिया में इस साल गाय शब्द उस समय अचानक चर्चा में आया जबकि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। इसके बाद तो अनेक घटनाओं के चलते यह शब्द कहीं न कहीं चर्चा में बना रहा।

इसके अनुसार राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी सबसे चर्चित (टॉप न्यूजमेकर) में से एक रहे। इस श्रेणी में नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल भी हैं।

याहू ने भारत के लिए सालाना समीक्षा (2015) में यह निष्कर्ष निकाला है। 


हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Join करें। 
Click Here And Follow Us 

अगर ये खबर अच्छी लगी तो इसे अनपे मित्रो को जरूर शेयर करे इसके लिए ऊपर दायीं तरफ Share का बटन दिया गया है। धन्यवाद ! 

Download Our App

Most Popular News

Total Visitors