केरल के तीन लोगों की सऊदी अरब में बुरी तरह पिटाई किए जाने का एक मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स डंडे से तीन भारतीयों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटता दिख रहा है। सऊदी अरब में फंसे लोगों ने एक वीडियो भेजकर फैमिली और केरल सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
केरल के सीएम ओमन चांडी ने बुधवार को कहा है कि राज्य सरकार ने सऊदी अरब में भारतीय एंबेसी से कॉन्टैक्ट किया है।
चांडी के मुताबिक, केरल एसोसिएशन से मदद ली जा रही है। उम्मीद है कि अरब में फंसे केरल के तीनों लोग 2-3 दिन में वापस अपने घर आ जाएंगे।
बताया जा रहा है कि एक प्लेसमेंट एजेंसी ने उत्तरी केरल के हरिपड़ शहर के रहने वाले तीनों लोगों को यमन में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी दिलाने का वादा किया था। आरोप है कि प्लेसमेंट एजेंसी तीनों को यमन की बजाय सऊदी अरब के अभा शहर ले गई। जहां अब उनसे मार पीटकर ईंट भट्टे में काम कराया जा रहा है।
हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Join करें।
Click Here And Follow Us
अगर ये खबर अच्छी लगी तो इसे अनपे मित्रो को जरूर शेयर करे इसके लिए ऊपर दायीं तरफ Share का बटन दिया गया है। धन्यवाद !