अमेरिका में जानीमानी फॉर्चून पत्रिका के कवर पेज पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजस को भगवान विष्णु के रूप में दिखाये जाने पर बवाल हो गया है। अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने इस तस्वीर को लेकर एतराज जताया है। फॉर्चून पत्रिका के अंतराष्ट्रीय संस्करण ने भारत में अमेजन के कारोबार को बढ़ाने के लिए इस बार कवर स्टोरी छापी है। भारत में भी इसे लेकर नाराजगी जाहिर की गई है।
पत्रिका के कवर पेज पर जेफ बेजस को भगवान विष्णु दिखाया गया है। पहले पेज पर अमेजन की भारत पर चढ़ाई का स्लोगन भी लिखा गया है। कवर पेज की तस्वीर पर जेफ बेजस हाथ में कमल का फूल लिये हैं। सोशल मीडिया पर इस कवर पेज को लेकर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।
हालांकि, विवाद होने के बाद पत्रिका के एडिटर इन चीफ ने माफी मांगी है। गौरतलब है कि भारत में भी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को एक विज्ञापन में भगवान विष्णु के तौर पर पेश किया गया था। विवाद के बाद यहां उनपर मुकदमा भी हुआ था। हाल में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Join करें।
Click Here And Follow Us
अगर ये खबर अच्छी लगी तो इसे अनपे मित्रो को जरूर शेयर करे इसके लिए ऊपर दायीं तरफ Share का बटन दिया गया है। धन्यवाद !
Winsome World