
निर्देशक कुंदन शाह के प्रोडक्शन में आने वाली फिल्म 'पी से पीएम' तक का ट्रेलर आ चुका है. यह कहानी है एक वेश्या की, जिसका रोल निभा रही हैं साउथ की एक्ट्रेस मीनाक्षी दीक्षित है।

फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा है जिसमें गंभीर मुद्दों के साथ-साथ हंसी मजाक भी भरा हुआ है। कहानी एक वेश्या की है जो 4 दिनों के भीतर 200 रुपये से मुख्यमंत्री बन जाती है।

फिल्म में 17 मिनट का डेड बॉडी सीन भी है जो खबरों के अनुसार काफी मजाकिया है। कुछ दिनों पहले ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ बनी थी और प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन में ‘मैडम जी’ भी बनने वाली थी, जो अब नहीं बन रही। इन दोनों फिल्मों की कहानी कुछ कुछ 'पी से पीएम तक' जैसी ही मिलती जुलती है। मीनाक्षी दीक्षित के अलावा भारत जाधव और यशपाल शर्मा फिल्म में अहम भूमिका में हैं। फिल्म 29 मई 2015 को रिलीज होगी।
हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Join करें।
Click Here And Follow Us
अगर ये खबर अच्छी लगी तो इसे अनपे मित्रो को जरूर शेयर करे इसके लिए ऊपर दायीं तरफ Share का बटन दिया गया है। धन्यवाद !