दीपावली
दीपों का त्यौहार है। बेशक दीप जलाएं। घर बाहर दीप जलना बहुत रमणीय लगता
है। लेकिन दीपों के साथ-साथ लोग पटाखे भी जलाते हैं। पटाखों का कुछ पल का
मजा वातावरण में जहर घोल देता है। इनमें मौजूद नाइट्रोजन डाइआक्साइड,
सल्फर डाइआक्साइड जैसे हानिकारक प्रदूषक अस्थमा व ब्रान्काइटिस जैसी
सांसों से संबंधी समस्याओं को जन्म देती हैं। लेकिन कुछ मापदंडों को
अपनाकर, आप इन हानिकारक प्रदूषकों से बच सकते हैं।
अगला पृष्ठ
अगला पृष्ठ
Follow us for current updates. Click here
Winsome World


