कल से 30 दिसंबर तक बैंक और डाक घरों में नोट बदलने का काम शुरू हो गया है। भले ही गिनती में ये 50 दिन लगते हों, लेकिन हकीकत में नागरिकों को सिर्फ 37 दिन ही नोट बदलने के लिये मिलेंगे। बीच में कई सारी सरकारी छुट्टियां पड रहीं हैं जब बैंक और डाकघर बंद रहेंगे। ऐसे में मांग की जा रही है कि छुट्टियों वाले दिन बैंक खुले रखें जायें। कामकाजी दिनों में बैंक के काम करने के घंटे बढाये जायें और 30 दिसंबर की मियाद बढा दी जाये।
Winsome World