• 07:41:00
  • Winsome World


आजकल के जमाने में पैसे की ताकत हर रिश्ते से बड़ी है। ये बस कहने के लिए है कि पैसे से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता है। लेकिन सच तो यह है कि जो भी पैसे वाले हैं उनके कदमों में ही दुनिया है। हम में से अधिकतर लोगों की ख़्वाहिश होती है कि हमारे पास अच्छा-सा घर होने के साथ ही ढेर सारा पैसा हो, जिससे हम अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित रख सकें। इस दुनिया में कुछ लोग इतने पैसे वाले हैं कि उन्हीं के पैसे से उनकी कई पीढ़ीयां आराम से अपनी ज़िंदगी गुजार सकती हैं। 



Download Our App

Most Popular News

Total Visitors