राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही अपनी विवादित बयानबाज़ी की वजह से सुर्ख़ियों में आये डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के बड़े बिजनेसमेन में से एक हैं। जिनके पास बेशुमार दौलत है। हालांकि इस दौलत को लेकर भी वो कई बार विवादों में रहे हैं। फोर्ब्स के अनुसार, ट्रंप की संपत्ति की कीमत 24,000 करोड़ डॉलर के आस-पास है। आज फेसबुक के अपडेट से लेकर न्यूज़ चैनल की डिबेट तक हर तरफ अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ही बोलबाला है। कल तक जो लोग डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करते नज़र आ रहे थे, वही लोग आज उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनायें देते दिखाई दे रहे हैं। इन सब के बीच बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो डोनाल्ड ट्रंप के बारे में और जानकारियां इकट्ठी करने के लिए गूगल सर्च कर रहे हैं।
Winsome World