• 00:56:00
  • Winsome World
वैसे तो कहते हैं कि भारत गांवों में ही बसता है, लेकिन हम तो कहेंगे की जन्नत भी गांवो में ही बसती है। दरअसल गांव की मिट्टी में जो देसीपन है जो अपनापन महसूस होता है वो शहरों में कहां। कभी शहरों से निकल कर देखिए गांव की सुकून और शांति, मन को एक अलग ही एहसास दिलाती है। भारत को तो गांवों का देश कहा ही इसलिए जाता है। यहां के गांव अपने आप में ही बेहद खूबसूरत होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही गांव की सैर करवाएंगे जहां आपको सुकून और ख़ुशी मिलेगी और वहां की खूबसूरती देख आप भी खिल उठेंगे । 


पूरी खबर पढ़ें 

Download Our App

Most Popular News

Total Visitors