बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक चौंकानेवाला खुलासा करके राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। उनके मुताबिक राहुल के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है। इसलिए भारत सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
स्वामी ने कहा कि भारत में दोहरी नागरिकता नहीं होती है। लेकिन राहुल गांधी के पास भारत और ब्रिटेन दोनों देशों की नागरिकता है। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
स्वामी ने दावा किया है कि राहुल ने ब्रिटेन और मुंबई में बैकड्रॉप के नाम से कंपनी बनाई थी, लेकिन राहुल ने अपने एमपी रिकॉर्ड में ये बात छुपाई। इस कंपनी के रजिस्ट्रेशन में राहुल ने अपनी नागरिकता ब्रिटिश बताई थी।
स्वामी ने बताया कि मैंने पीएम मोदी को 12 नवंबर को चिट्ठी लिखकर राहुल के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। राहुल से भारत की नागरिकता और संसद की सदस्यता छीन लेनी चाहिए। स्वामी ने कहा कि वर्ष 2006 में गांधी ने ब्रिटेन के आयकर विभाग में रिर्टन भी भरा था जो इस बात का एक और पुख्ता सबूत है कि वह ब्रिटेन के नागरिक हैं और वहां की कंपनियों में हिस्सेदार हैं। ऐसे में स्वामी द्वारा किये इस खुलासे के बाद राहुल गांधी विरोधियों के निशाने पर आ गए है।
To get updates of this website please
follow us on Facebook and Twitter with the help of buttons given upper right
side and if you are satisfied by the information then share it with your
friends by clicking the share button.
Thanks!
Winsome World

