• 03:39:00
  • Winsome World
मुरादाबाद (23 नवंबर): मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के जश्न में  पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में नचवाईं बार गर्ल्स, समाजवादी पार्टी के नेता ने इन बार बालाओं के साथ डॉन्स करने के अलावा नोटों की बारिश भी की।




मुलायम सिंह के जन्मदिन पर पंचायत भवन में सपाइयों ने पहले नेताजी के 76वें जन्मदिन का केक काटा और फिर आर्केस्ट्रा की बालाओं के साथ खुद भी जमकर ठुमके लगाए और नोट भी लुटाए।

यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। पुलिस यह पूरा नजारा चुपचाप देखती रही। यह तब हो रहा था, जबकि इस समय पंचायत चुनाव को लेकर धारा 144 लागू है।

इस मौके पर चीफ गेस्‍ट शहर विधायक शमीमुल हक के साथ लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे डॉ.एसटी हसन भी मौजूद थे। जब स्टेज पर केक काटने का समय आया, तो स्‍टेज पर तीन बार-बालाओं का डांस शुरू हो गया।

घंटो तक बार-बालाओं का अश्लील डांस चलता रहा और सपा कार्यकर्ता जमकर ठुमके लगाते रहे। इतना ही नहीं, केक काटने के बाद स्‍टेज पर एक सपा नेता ने तलवार भी लहराई।

हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Join करें। 
Click Here And Follow Us 


Download Our App

Most Popular News

Total Visitors