बरेली जंक्शन से गुजरने वाली राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक रूसी लड़की भारतीय युवकों के साथ अश्लील हरकतें कर रही थी। टीटीई ने उनकी इस हरकत के कारण उन्हें बरेली जंक्शन पर उतार दिया, जहां पर पुलिस ने उन्हें जुर्माना भरने के बाद छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली 12435 राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वाराणसी जंक्शन से दो रूसी युवती तीन भारतीय साथियों के साथ सवार हुई। शुरू से ही ये लड़कियां अश्लील हरकत करने लगीं। लेकिन ट्रेन में बैठे दूसरे मुसाफिरों ने विदेशी मेहमान होने के कारण धैर्य रखा, लेकिन जब पानी सिर के ऊपर हो गया जब उन्होंने इसका विरोध करना शुरू किया।
टीटीई ने शिकायत मिलने के बाद टिकट चेक किए तो इनके बेटिकट सफर करने का पता चला। उन्होंने कहा कि हमने वाराणसी से लखनऊ तक ड्यूटी करने वाले टीटीई को किराया राशि दे दी थी। टीटीई ने बरेली जंक्शन पर ठहरने के बाद चली राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस चेन पुलिंग कर रोक दी। दोनों विदेशी और तीन भारतीय युवक-युवतियों को कोच से उतारा। आरपीएफ थाने के पुलिसकर्मियों ने सभी को हिरासत में लेकर 31,700 रुपए का जुर्माना वसूल किया।
हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Join करें।
Click Here And Follow Us
Facebook | Google Plus | Twitter
Winsome World