• 03:53:00
  • Winsome World

           वोडाफ़ोन ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नै इस्कीम निकली है इसके तहत वोडाफोन ने ग्राहकों को ‘अपना नंबर चुनें’ के नाम से सुविधा देने की घोषणा की है जिसमें वे अपने निकटतम स्टोर से पसंदीदा 


नंबर, जन्म तिथि, कार के नंबर से जुड़े नंबर की मांग कर सकते हैं। कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा है कि अभी यह योजना दिल्ली और एनसीआर में लागू की जा रही है। इसमें ग्राहकों को आखिरी के पांच नंबर अपनी पसंद के चुनने का विकल्प होगा। इसके तहत ग्राहक उसके 52 स्टोर और 213 मिनी स्टोर या मल्टी ब्रैंड दुकानों पर नया वोडाफोन नंबर खरीदते समय अपने मनपसंद के नंबर की उपलब्धता के बारे में पूछताछ कर सकते हैं।

            विक्रेता वांछित प्रकार के नंबर की मांग की उपलब्धता की जांच करेगा। उपलब्धता होने पर उसकी पुष्टि करेगा। नंबर को सक्रिय कराने के लिए ग्राहक को समुचित दस्तावेज जमा कराना होगा।

           विज्ञप्ति के अुनसार यह सुविधा प्री पेड और पोस्ट पेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए है। दिल्ली एनसीआर में कंपनी के बिजनेस प्रमुख अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को उनकी आवश्यकता और उनकी रूचि के अनुसार नई पेशकश करने में विश्वास रखती है।



हमारे द्वारा प्रकाशित किये जाने वाली जानकारियों को लगातार प्राप्त करने के लिए (ऊपर दिए गए बटनों को दबा कर) हमें Facebook, Google Plus या Twitter Account पर Follow करें! और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर (Share) का बटन दबा कर जरूर शेयर करें। धन्यवाद!

Download Our App

Most Popular News

Total Visitors