• 08:27:00
  • Winsome World
यूपी के कैराना में हिंदुओं के पलायन के मुद्दे पर सियासी घमासान मचा हुआ है। बीजेपी के स्थानीय सांसद हुकुम सिंह ने आरोप लगाया है कि कैराना में रहने वाले 300 से ज्यादा हिंदू परिवार मुस्लिमों के डर से पलायन कर चुके हैं हुकुम सिंह ने बाकायदा 346 लोगों की एक लिस्ट भी जारी की है


कैराना में हिंदू पलायन का मुद्दा इतना आगे बढ़ गया है राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक को दखल देना पड़ा मानवाधिकार आयोग ने अखिलेश सरकार को नोटिस भेजकर चार हफ्ते के अंदर जवाब की मांग की है
कैराना में हिंदुओं के पलायन की खबर पर कांग्रेस भी जांच की बात कर रही है हालांकि कांग्रेस का मानना है कि इसके जरिए बीजेपी हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश में है ताकि अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में फायदा उठाया जा सके

समाजवादी पार्टी का का भी कहना है कि यूपी का माहौल जानबूझकर बिगाड़ा जा रहा है 


हालांकि वैश्य समाज के लोगों का कहना है कि यहां व्यापारियों से रंगदारी मांगी जाती है–हाल के दिनों में तीन लोगों की हत्या भी हुई है जिसके बाद से व्यापारी दहशत में हैं
कैराना को करीब से जानने वाले बताते हैं कि अच्छा पैसा कमाने की चाहत में लोग बड़े शहरों की ओर रुख कर रहे हैं कई परिवार के लोग जिला मुख्यालय शामली जाकर बस गये तो कई लोगों ने नजदीक के बड़े शहर पानीपत का रुख किया

बात हिंदुओं के पलायन की हो रही है लेकिन हमें मुनफैद नाम का एक मुस्लिम युवक मिला जो कि कैराना की कानून व्यवस्था से परेशान हैपिछले महीने गुंडों ने उसके घरवालों से मारपीट की थी मुनफैद सांसद हुकुम सिंह के फॉर्म हाउस में काम करता है लेकिन अब कैराना से जाने की सोच रहा है


Online Store
इस बीच बीजेपी ने जांच समिति बनाकर सियासी गरमाहट और बढ़ा दी है बीजेपी की जांच समिति 15 जून को कैराना पहुंचेगी और हिंदुओं के पलायन के बारे में जानकारी जुटाएगी यूपी में अगले साल चुनाव हैं और उससे पहले कैराना का मुद्दा चुनावी रणनीति का हिस्सा बन सकता है

हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Join करें। 
Click Here And Follow Us 

अगर ये खबर अच्छी लगी तो इसे अनपे मित्रो को जरूर शेयर करे इसके लिए ऊपर दायीं तरफ Share का बटन दिया गया है। धन्यवाद ! 

Download Our App

Most Popular News

Total Visitors