यूपी के कैराना में हिंदुओं के पलायन के मुद्दे पर सियासी घमासान मचा हुआ है। बीजेपी के स्थानीय सांसद हुकुम सिंह ने आरोप लगाया है कि कैराना में रहने वाले 300 से ज्यादा हिंदू परिवार मुस्लिमों के डर से पलायन कर चुके हैं। हुकुम सिंह ने बाकायदा 346 लोगों की एक लिस्ट भी जारी की है।
कैराना में हिंदू पलायन का मुद्दा इतना आगे बढ़ गया है राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक को दखल देना पड़ा। मानवाधिकार आयोग ने अखिलेश सरकार को नोटिस भेजकर चार हफ्ते के अंदर जवाब की मांग की है।
कैराना में हिंदुओं के पलायन की खबर पर कांग्रेस भी जांच की बात कर रही है। हालांकि कांग्रेस का मानना है कि इसके जरिए बीजेपी हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश में है ताकि अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में फायदा उठाया जा सके।
समाजवादी पार्टी का का भी कहना है कि यूपी का माहौल जानबूझकर बिगाड़ा जा रहा है।
हालांकि वैश्य समाज के लोगों का कहना है कि यहां व्यापारियों से रंगदारी मांगी जाती है–हाल के दिनों में तीन लोगों की हत्या भी हुई है जिसके बाद से व्यापारी दहशत में हैं।
कैराना को करीब से जानने वाले बताते हैं कि अच्छा पैसा कमाने की चाहत में लोग बड़े शहरों की ओर रुख कर रहे हैं। कई परिवार के लोग जिला मुख्यालय शामली जाकर बस गये तो कई लोगों ने नजदीक के बड़े शहर पानीपत का रुख किया।
बात हिंदुओं के पलायन की हो रही है लेकिन हमें मुनफैद नाम का एक मुस्लिम युवक मिला जो कि कैराना की कानून व्यवस्था से परेशान है।पिछले महीने गुंडों ने उसके घरवालों से मारपीट की थी। मुनफैद सांसद हुकुम सिंह के फॉर्म हाउस में काम करता है लेकिन अब कैराना से जाने की सोच रहा है।
![]() |
Online Store |
इस बीच बीजेपी ने जांच समिति बनाकर सियासी गरमाहट और बढ़ा दी है। बीजेपी की जांच समिति 15 जून को कैराना पहुंचेगी और हिंदुओं के पलायन के बारे में जानकारी जुटाएगी। यूपी में अगले साल चुनाव हैं और उससे पहले कैराना का मुद्दा चुनावी रणनीति का हिस्सा बन सकता है।
हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Join करें।
Click Here And Follow Us
अगर ये खबर अच्छी लगी तो इसे अनपे मित्रो को जरूर शेयर करे इसके लिए ऊपर दायीं तरफ Share का बटन दिया गया है। धन्यवाद !