बेहद खूबसूरत है 20 साल की रशियन जुलिया विन्स मगर उनका डील-डौल देख कर आपके होश उड़ जाएंगे। इस मोहतरमा में इतना दम है कि वो दो-चार अच्छे पहलवानों का दम निकाल सकती हैं।
पावरलिफ्टर जुलिया विन्स के फेस तो बार्बी है, मगर उनकी बॉडी हल्क की है। जुलिया 400 पाउंड लिफ्ट कर सकती हैं, जो किसी आम शेर के वज़न जितना ही है।
जुलिया ब्यूटी विद ब्रेंस हो या नहीं, मगर ब्यूटी विद पावर ज़रूर हैं। उनके नाम अभी से तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं।
जुलिया कहती हैं कि लोग उन्हें मसल बार्बी के नाम से जानते हैं। उन्हें यह नाम पसंद है।
उनके अनुसार उनकी आंखे बेहद खूबसूरत है, मगर साथ ही वो स्ट्रॉन्ग भी हैं।
वो कहती हैं कि ट्रेनिंग के दौरान वो 180 किलो वजन उठा सकती हैं। वो ज़्यादा से ज़्यादा मस्क्युलर बनना चाहतीं हैं।
![]() |
| Just Click for Affordable Housing |
जुलिया नें 15 साल की उम्र में वर्कआउट करना शुरी किया। 2011 में उनकी बॉडी ने ग्रोथ पकड़ी।
जुलिया का बॉयफ्रेंड भी है। 29 साल के सर्जेई भी पावरलिफ्टर हैं। जुलिया हफ्ते में 5 दिन 3 घंटे तक जिम में वर्कआउट करतीं हैं।
हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Join करें।
Click Here And Follow Us
अगर ये खबर अच्छी लगी तो इसे अनपे मित्रो को जरूर शेयर करे इसके लिए ऊपर दायीं तरफ Share का बटन दिया गया है। धन्यवाद !
Winsome World






