• 03:07:00
  • Winsome World
आज कल के युवावस्‍था में लड़कों को कई तरह के भ्रम शंकाए रहती हैं जिनमे ज्यादातर यौन सम्बंधित होती है। इसमें कई पुरुषों को लगता है कि वे वायग्रा खाकर अपनी परफॉर्मेंस काफी अच्छी दे सकते है लेकिन कुछ को लगता है कि वायग्रा उनके लिए काफी नुकसानदायक है। 



वायग्रा के बारे में सच क्या है। क्या सचमुच वायग्रा के साइड इफेक्‍ट्स हो सकते हैं। इसके लिए द हेल्‍थ साइट के एक्सपर्ट इस बारे में जानिए क्या कहते हैं।

एक्सपर्ट की माने तो वायग्रा का एक देसी वर्जन मैनफोर्स और पैनग्रा है। ब्रिटेन और अमेरिका में वायग्रा जहां डॉक्टर की सलाह पर ही मिलती है तो वहीं भारत में यह सब आसानी से प्राप्त हो जाती है।



जबकि आपको ये पता होना चाहिए कि वायग्रा उन पुरुषों को लेने की सलाह दी जाती है जिनके लिंग में बिल्कुल भी उत्‍तेजना नहीं हो पाती यानी की जो इरेक्टाइल इन्स्फ़न्क्शन के शिकार होते हैं। वायग्रा शारारिक सम्बन्ध बनाने में अपनी परफॉर्मेंस काफी अच्छी करने या इसकी इच्छा ज्यादा बढ़ाने के लिए नहीं ली जाती।


सामान्य शब्दों में जानें तो ये तभी ली जाती है जब आप उत्‍तेजित महसूस कर रहे हों जबकि आपके लिंग में उत्‍तेजना ना हो। लेकिन अब 50 से 60 वर्ष की उम्र के पुरुष इस दवा का धड़ल्‍ले से इसका उपयोग कर रहे हैं।
Exclusive Jwellary At Amazon


डॉक्टर्स के मुताबिक जरूरत नही पड़ने पर इस दवा को ना लेना ही बेहतर हैं क्योकि उनके हिसाब से बॉडी बिना वायग्रा के रिस्‍पॉन्‍ड करना बंद कर देती है और पूरी तरह से वायग्रा पर ही निर्भर हो जाती है। ऐसे में बिना वायग्रा लिए आप कभी भी चाहकर भी उत्‍तेजित नहीं हो पाते।



इसी के लिए एक्सपर्ट की राय में वायग्रा के अपने कुछ दुष्‍प्रभाव भी हैं। जब आप कोई ओर दवा भी ले रहे हैं तो आपको वायग्रा लेने से जरूर बचना चाहिए। खासतौर पर छाती के दर्द की दवा, हाइपरटेंशन और इसी प्रकार की अन्य कोई दवाएं। वायग्रा से सिरदर्द की शिकायत, लीवर संबंधित समस्‍याएं, हार्ट अटैक, कम दिखाई देना, रोशनी में देखने में दिक्‍कत होना और चेहरे का लाल होना जैसी दिक्कते होने लगती हैं।


वायग्रा से सबसे ज्यादा दिक्‍कत होती है तब होती है जब उत्‍तेजना ख़त्म होने के बाद भी 3 - 4 घंटे तक लिंग में काफी तनाव बरकरार रहना और कई बार ये तनाव आपके लिए काफी दर्दनाक भी होता है। लेकिन वायग्रा लेने के बाद आपको भी लिंग में दर्दनाक तनाव रहता है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जा कर मिलना चाहिए।



अगर देखा जाए तो आपको इस ड्रग को बिना किसी जरूरत के लेना बिल्कुल छोड़ देना चाहिए क्योकि यह सेक्सुअल प्लेजर बहुत कम देता है और इसे नियमित तौर पर लेने से आपको काफी समस्याए हो सकती हैं।



हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Join करें। 
Click Here And Follow Us 

अगर ये खबर अच्छी लगी तो इसे अनपे मित्रो को जरूर शेयर करे इसके लिए ऊपर दायीं तरफ Share का बटन दिया गया है। धन्यवाद ! 

Download Our App

Most Popular News

Total Visitors